kya cool hai hum was bend

भिडियो हेर्न तलको बक्स भित्र क्लिक गर्नुहोस

 दिल्‍ली हाईकोर्ट ने अपकमिंग फिल्म 'क्‍या कूल है हम 3' को लगभग 203 वेबसाइटों पर दिखाने, प्रसारण करने या फिर आनलाइन उपलब्ध कराने पर रोक लगा दी है। ये फिल्म 22 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इसमें तुषार कपूर, मंदना करीमी और आफताब शिवदासानी की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म अपने बोल्ड कंटेंट को लेकर सुर्खियों में है।फिल्म की निर्माता कंपनी 'बालाजी मोशन पिक्चर्स' ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर करके कहा है कि 203 वेबसाइटों, स्थानीय केबल ऑपरेटरों और अन्य को फिल्म के किसी भी तरह के प्रदर्शन से रोका जाये। फिल्म की निर्माता एकता कपूर और शोभा कपूर हैं।निर्माता कंपनी के अनुरोध को मानते हुए न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने वेबसाइटों और स्थानीय केबल ऑपरेटरों सहित 300 प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है और उन्‍हें निर्देश दिया है कि‍ वे इस आदेश का पालन करें। रोक आदेश को पारित करते हुए अदालत ने कहा कि याचिकाकर्ता निर्माण कंपनी कापीराइट कानून के तहत संरक्षण की हकदार है।

भिडियो हेर्न तलको बिज्ञापन लाइ हटाउनुहोस

Share on Google Plus

About Unknown

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment